Uttarakhand News: देहरादून (Dehradun) में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी के सिर पर क्रिकेट के बैट (Cricket Bat) से वार कर दिया. सिर पर बैट लगने से महिला की मौत हो गई. हालांकि पत्नी पर हमले के बाद वह खुद उसे अस्पताल भी ले गया था, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था. 


खुद एम्बुलेंस बुलाकर पहुंचाया अस्पताल
मामला कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड का है जहां 73 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने देर रात अपनी पत्नी के सिर पर क्रिकेट बैट से मारा. बैट से मारने के बाद पत्नी के सिर से खून बहने लगा. आरोपी ने खुद 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और उसे लेकर अस्पताल आया, जहां डॉक्टरों ने ऊषा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी पति ने पुलिस को खुद घटना की पूरी जानकारी दी.


Prayagraj News: प्रयागराज में जर्जर मकान का एक हिस्सा ढहा, मलबे में दबकर 4 लोगों को मौत, राहत कार्य जारी


राम सिंह ने कबूल किया अपना जुर्म


मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राम सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि ऊषा से उसने तीन साल पहले शादी की थी, लेकिन शादी के बाद ही घर में कलह शुरू हो गया था. वहीं मौके पर पहुंची एसपी (सिटी) सरिता डोबाल का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें -


Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस