Uttarakhand Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखंड के देहरादून से नव परिवर्तन जनसभा को संबोधित किया. देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और उत्तराखंड लोग पहुंचे. हालांकि, केजरीवाल अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से आए लेकिन उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आम आम पार्टी का दावा है कि नव परिवर्तन रैली के बाद प्रदेश की जनता में पार्टी के प्रति भरोसा जगेगा. उनका कहना है कि प्रदेश का विकास आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. बता दें कि चुनावों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल का ये छठा दौरा था. अपने हर दौरे के दौरान केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए कई घोषणाएं की हैं.


नव परिवर्तन रैली का आगाज करते हुआ अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक बार सरकार बनाने का मौका दें. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बॉर्डर पर शहीद होने वाले प्रदेश के सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ रूपए सम्मान राशि देने का ऐलान किया. इसके साथ ही केजरीवाल ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों परिजनों को भी शहीद होने पर एक करोड़ रुपये सम्मान राशि देने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने बिजली, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस को जमकर घेरा.


अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात


नव परिवर्तन रैली के माध्यम से अरविंद केजरीवाल ने सभी वर्ग के लोगों को लुभाने का भी प्रयास किया. सबसे पहले मंच से अरविंद केजरीवाल को भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भेंट की गई और उसके बाद केजरीवाल ने अपने भाषण में अयोध्या का जिक्र करते हुए उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद अयोध्या की फ्री यात्रा कराने की बात कही. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने अजमेर शरीफ की यात्रा की भी बात कही. उन्होंने उत्तराखंड के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने देने का वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हुआ है, उसी तरह से उत्तराखंड में भी छुआछूत को खत्म करके हर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी.




मुख्यमंत्री धामी पर जमकर बोला हमला


आप नेता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हर महीने पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है लेकिन जब हम प्रदेश की जनता को 3 सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात करते हैं तो यह लोग हम पर उल्टा आरोप लगाते हैं. केजरीवाल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल की इस जनसभा के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि केजरीवाल ने जिस तरह से प्रदेश के विकास की बात कही है और जो वादे उन्होंने प्रदेश की जनता से किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब नए जोश के साथ चुनावी मैदान में उतर जाएगा और प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Weather and Pollution Report: घना कोहरा और प्रदूषण की चपेट में यूपी, 5 जनवरी से सप्ताह के अंत तक होगी बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-प्रदूषण में बढ़ोतरी, 5 जनवरी से होगी बारिश, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम