दून की सड़कें हुईं बदरंग, साइन बोर्ड पर लिखे बधाई संदेशों से बिगड़ी शहर की खूबसूरती, पढ़ें ये रिपोर्ट
उत्तराखंड की राजधानी बेहद खूबसूरत है. लेकिन नेताओं के बधाई संदेशों वाले साइन बोर्ड से शहर की सुंदरता बिगड़ गई है. यहां तक की रास्ता बताने वाले बोर्ड भी नहीं छोड़े गये. अब नगर निगम अभियान चलाने की बात कर रहा है.

देहरादून. देहरादून को सुंदर बनाने के लिए तमाम प्रयास किये जाते रहे हैं और किये जा रहे हैं. लेकिन शहर के जिम्मेदार ही इसकी सुंदरता को पलीता लगा रहे हैं. आजकल देहरादून की सड़कों पर पार्टी के नेताओं द्वारा मेयर और मंत्रियों के शुभकामनाओं के पोस्टर बैनर से दून बदरंग हो रहा है. लेकिन खामोशी भी नगर निगम की साफ देखी जा रही है. ताज्जुब की बात ये है कि ये शुभकामनाओं के पोस्टर साइन बोर्ड पर लगाये गये हैं.
रास्ते बताने वाले बोर्ड पर भी बधाई संदेश
देहरादून की सड़कें नेताओं के शुभकामनाओं के पोस्टर बैनर से पटी पड़ी हैं. आलम ये है कि सत्ता की हनक के चलते शहर में लगे साइन बोर्ड पर भी नेताओं ने अपने शुभकामनाएं और बधाई संदेश देना नहीं भूले. इन शुभकामना संदेश के चलते पूरा शहर बदरंग की स्थिति में है. यहां तक कि जिन साइन बोर्ड से दून आने वाला पर्यटक अपना रास्ता देखते हैं, उनके ऊपर भी शुभकामनाएं देखने को मिल रही हैं, जो सरासर अवैध है.
अभियान चलाकर हटाया जाएगा
नगर निगम की जिम्मेदारी शहर की साफ सफाई और स्वच्छता की है, ऐसे में निगम के अधिकारियों से जब ये सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि ये गलत है और इसको अभियान चलाकर हटाया जायेगा.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

