Uttarakhand News: आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट, कार्यक्रम में सीएम धामी भी हुए थे शामिल
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम से सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के बाहर निकलते बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Dehradun News: बीजेपी (BJP) के एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी पहुंचे थे.
कार्यक्रम के बाद सीएम धामी बाहर निकल कर गेट तक पहुंचे थे कि अचानक प्रेक्षागृह के अंदर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी कहासुनी हो गयी जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को अलग किया जिसके बाद स्थिति शांत हो पायी .
UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, जानिए आपके इलाके में मौसम का हाल
वायरल हो रहा वीडियो
मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो शेयर कर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी और अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का यही अनुशासन है .
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खुलेआम एक व्यक्ति को पीटते नजर आए थे जबकि आज कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए . उन्होंने कहा, ‘सरकार ने अपने बेलगाम मंत्री के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है . इससे साफ है कि मंत्रियों की सरेआम गुंडागर्दी के कारण उनके कार्यकर्ताओं के हौसले भी बुलंद हो गए हैं.’
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस आचरण की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर पार्टी कार्यकर्ता सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में जनता उसे सबक सिखाएगी.
बता दें कि आगामी चुनाव की तैयारियों को बीजेपी देशभर में बीजेपी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के अलावा कुछ अभियान चला रही है. साथ ही पार्टी ने जोरशोर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.