देहरादून पुष्पांजलि फ्लैट्स फ्रॉड मामला: फरार बिल्डर दीपक मित्तल के पार्टनर वालिया ने पुलिस को लिखित में ये दिया...
पुलिस का कहना है की लोगों का पैसा वापस मिल सके इसको देखते हुए दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया को फ्लैट्स बनाने के लिए एक साल का समय दिया गया है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून: पुष्पांजलि फ्लैट्स में अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों के लिए राहत की खबर है. फ्लैट्स के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया ने पुलिस को लिखित में दिया है की वो अधूरे पड़े फ्लैट्स बनाकर लोगों को देगा या फिर लोगों की रकम को ब्याज सहित वापस लौटाएगा. बताते चलें की पुष्पांजली फ्लैट्स में करीब 88 लोगों के साथ 30 करोड़ का फ्रॉड सामने आया था, फ्लैट्स के नाम पर लोगों से करोड़ों लेकर मुख्य आरोपी दीपक मित्तल अपनी पत्नी के साथ विदेश फरार हो चुका है.
एक साल का दिया गया समय पुलिस का कहना है की लोगों का पैसा वापस मिल सके इसको देखते हुए दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया को फ्लैट्स बनाने के लिए एक साल का समय दिया गया है. इसके साथ ही ऐसा न करने पर लोगों ने जो रकम लगाई है उसे ब्याज सहित वापस करने के लिए भी कहा गया है.
की जाएगी कड़ी कार्रवाई बता दें कि, जिन निवेशको का पैसा प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगाया जाना था उसे दीपक मित्तल और उसकी पत्नी के साथ राजपाल वालिया के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने की बात भी सामने आई है. माना जा रहा था की राजपाल वालिया की मुश्किलें बढ़ेंगी लेकिन पुलिस ने समय दे दिया है. देखने वाली बात ये होगी की एक बार अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों के लिए दिखती हुई ये राहत पूरी हो पाती है या फिर नहीं. हालांकि, पुलिस का मानना है की अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: