Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून की बिल्डर सुसाइड मामले में दक्षिण अफ़्रीका के उद्योगपति गुप्ता बंधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता के खिलाफ नामजद मुक़दमे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.गुप्ता बंधुओं पर आरोप था कि उन्होंने पहले साहनी के साथ पार्टनरशिप की और अब धमकी दे रहे थे. साहनी के कई प्रोजेक्ट रुक गये थे. इससे उनके पार्टनर्स में भी विवाद चल रहा था. साहनी ने अपने सुसाइड नोट में इन गुप्ता बंधुओं के बारे में लिखा था. पुलिस ने गुप्ता बंधुओं के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.


आपको बता दें कि बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी देहरादून में ही पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी में रहते थे. शुक्रवार 24 मई को उन्होंने सोसाइटी के पास ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में कूद कर सुसाइड कर लिया उनके परिजन सतेंद्र सिंह साहनी को लेकर हॉस्पिटल भी गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. सतेंद्र सिंह साहनी के पास एक सुसाइड नोट मिला है.सतेंद्र सिंह साहनी ने अपने सुसाइड नोट में गुप्ता बंधुओं पर निर्माणाधीन परियोजना में भागीदार के एग्रीमेंट के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है.


क्या बोले देहरादून के एसएसपी
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि घटना को लेकर मृतक के पुत्र रणवीर सिंह साहनी ने थाना राजपुर में लिखित तहरीर व मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट दिया है. रणवीर साहनी ने तहरीर में बताया है कि अजय कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता उनके पिता सतेंद्र सिंह साहनी को डरा-धमका व ब्लैकमेल कर रहे थे. इस संबंध में उनके पिता ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को पहले दिया था. इसके अलावा अजय कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता ने सहारनपुर पुलिस को उनके पिता के खिलाफ झूठी शिकायत दी थी.


गुप्ता बंधु एक बार फिर चर्चा में
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के वर्ष 2018 में तख्तापलट के बाद सहारनपुर निवासी गुप्ता बंधु सुर्खियों में आए थे. दक्षिण अफ्रीका में अस्थिरता के आरोपों के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए गुप्ता बंधु तब वहां से भाग कर देहरादून लौट आए थे. उनकी देहरादून के अलावा हरिद्वार में कई स्थानों पर संपत्तियां है. उनका प्रभाव ऐसा था कि उत्तराखंड में भी उनका काफी समय तक सिक्का चलता रहा.


एक बार फिर गुप्ता बंधु चर्चा में है. इस बार देहरादून में बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी की आत्महत्या में अजय गुप्ता को जीजा अनिल गुप्ता के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे. जुमा से करीबी होने के चलते गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका में सीधे निशाने पर आ गए थे. तब गिरफ्तारी से बचने के लिए गुप्ता बंधु अफ्रीका छोड़कर देहरादून शिफ्ट हो गए थे. अब एक बार गुप्ता बंधु चर्चा में है.


ये भी पढ़ें:  सीएम योगी ने मंच से शरिया कानून का जिक्र कर किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा