देहरादून गैंगरेप केस: पुलिस की कार्रवाई, बस ड्राइवर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला
Uttarakhand: देहरादून के आईएसबीटी रोडवेज बस के अंदर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बस ड्राइवर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है.
Dehradun Gang Rape Case: पंजाब से देहरादून आई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से तीन ड्राइवर हैं एक हेल्पर है और एक रोडवेज का कैशियर है इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सभी पुलिस की हिरासत में है. किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वो रोडवेज बस से देहरादून पहुंची थी.
वहीं इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है, देहरादून गैंगरेप मामले में कुछ लोग आईएसबीटी पहुंचकर दोपहर 2:00 बजे प्रदर्शन कर सकते हैं इसको लेकर लोगों में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा है फिलहाल लड़की को लेने उसका परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चल चुका है और देर शाम तक उनके देहरादून पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला जुर्म
एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार, देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार, रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद, राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार, राजेश कुमार उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून के रूप में हुई है. इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सभी पुलिस की हिरासत में है. SSP ने बताया कि लड़की के गांव का पता लगा लिया गया है. उसके माता-पिता जीवित हैं और उन्हें यहां बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित पंजाब से दिल्ली आई और फिर मुरादाबाद के रास्ते 13 अगस्त की रात देहरादून पहुंची. जैसे ही किशोरी देहरादून आईएसबीटी पहुंची तो उसकी मानसिक हालत को देखते हुए कुछ अज्ञात आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ बस में ही दुष्कर्म किया और उसके बाद मौके से फरार हो गए. किशोरी को घटना के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) ने रेस्क्यू किया. कमेटी के सदस्यों ने जब किशोरी की काउंसिलिंग की तब उन्हें इस घटना का पता चला. इसके बाद उन्होंने तुरंत शनिवार देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Rapid Rail Metro: मेरठ की NCR से दूरी हुई कम, रोज आना जाना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल