Cabinet Minister Ganesh Joshi Slip of Tongue: मसूरी गोलीकांड (Mussoorie Shooting Case) के शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) की संबोधन के दौरान जुबान फिसल गई. मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को पूर्व मुख्यमंत्री से संबोधित कर दिया. जिसको लेकर लोगों ने उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पूर्व नहीं, पुष्कर सिंह धामी वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में गणेश जोशी को अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी तो आगामी 15 साल के लिए मुख्यमंत्री हैं और आज नहीं तो कल पूर्व होना ही है. 


लगातार फिसल रही है भाजपा के नेताओं की जुबान
उत्तराखंड में भाजपा के नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला लगातार जारी है. एक के बाद एक भाजपा के नेता अपने बयानों से सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उसके बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं.


मजेदार अंदाज में सुधारी गलती 
गणेश जोशी ने मौजूदा वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कहते हुए संबोधित कर दिया. हालांकि, जब गणेश जोशी को लगा कि उन्होंने बयान गलत दे दिया है तो ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चलो कोई बात नहीं 15-20 साल बाद तो पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हो ही जाएंगे. 



ये भी पढ़ें: 


मदरसों को सरकारी मदद दिए जाने पर HC ने उठाए सवाल, यूपी सरकार से पूछा- किस अधिकार के तहत दिया जा रहा अनुदान


Ayodhya Ramlila: अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे बड़े सितारे, जानें- कौन निभाएगा रावण और हनुमान का किरदार