Dehradun Cancel Train : देहरादून (Dehradun) के लिए ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल हरिद्वार (Haridwar) से मोतीचूर रेलवे स्टेशन (Motichur Railway Station) के बीच ब्लॉक के चलते देहरादून की ट्रेनें गुरुवार के दिन कैंसिल की जा रही हैं. वहीं ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि रेलवे ट्रेक पर अभी काम किया जा रहा है. इसी के चलते ये फैसला लिया गया है.
रेलवे ट्रेक पर काम के चलते रद्द हुई ट्रेनें
वहीं इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम किया जा रहा है. इसी काम के चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि ब्लॉक के चलते 19 मई को देहरादून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना की जाएगी. अपने वक्त से ये ट्रेन 19 तारीख को करीब ढाई घंटे की देरी से चलने वाली है.
20 मई को कैंसिल हुई ये ट्रेनें
आपको बता दें कि 20 मई को देहरादून-काठगोदाम, काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर और सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही जानकारी ये भी है कि दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी इस दिन हरिद्वार तक ही आएगी और वहीं से वापस लौटे जाएगी. अगर आप भी 20 मई को इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले है तो यात्रा से पहले भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेट्स जरूरी चेक कर लें.