Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है नेता और पार्टियां लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है. हालांकि ज्यादातर पार्टियां चुनाव प्रचार के डिजिटल तरीके ही अपना रही हैं. प्रदेश में आचार संहिता लागू होने पर भी बैठक के आयोजन करने पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और 11 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
किस वजह से दर्ज हुआ केस
कांग्रेस की शिकायत पर इसी मामले में चमोली बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ-साथ 11 अन्य पदाधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया है. कोविड-19 में जनसभाएं, पदयात्रा, रैली और तमाम बैठकों पर प्रतिबंध लगाया गया है. धन सिंह रावत की ओर से एक कार्यक्रम में सुझाव पत्र पेटीका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम की वजह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ-साथ 11 अन्य पदाधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया है. बता दें कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: चंद्रशेखर ने सपा के साथ गठबंधन पर लगाया ब्रेक, कहा- अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं