Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बदलते मौसम (Weather) के साथ ही अस्पतालों में बच्चों के एडमिट होने की संख्या भी बढ़ने लगी है. दरअसल बदलता हुआ ये मौसम बच्चों को परेशान कर रहा है. उत्तराखंड में इन दिनों दिन में चटक धूप तो वहीं शाम और सुबह के वक्त में ठंड ने हल्की दस्तक दे दी है. लेकिन इसी बदलते मौसम के चलते बीमारियां बच्चों को घेर रही हैं. अस्पतालों में भर्ती बच्चों की तादाद बढ़ती जा रही है वहीं प्रतिदिन ओपीडी में भी सैकड़ों बच्चे आ रहे हैं.
दून अस्पताल में करीब 40 बच्चे भर्ती
अकेले दून अस्पताल में करीब 40 बच्चे भर्ती हैं. जिनमें ज्यादातर खांसी-जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त की शिकायत है. वहीं ओपीडी में भी प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ बच्चे आ रहे हैं. अस्पताल में सुबह से शाम तक बच्चों पर मौसम के अटैक के चलते भीड़ बढ़ गई है.
ताजा भोजन और स्वच्छ पानी आदि पर विशेष खयाल रखने की ज़रूरत- डॉक्टर
बदलते मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां बच्चों को परेशान कर रही है ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि बदलते मौसम में बच्चों का बेहद ख्याल रखें. दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ ही बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं जिससे दून अस्पताल में भी बच्चों के एडमिट होने की संख्या बढ़ी है. एन. एस. खत्री ने कहा कि इस मौसम में पीने के पानी और ताज़ा भोजन को लेकर विशेष ख्याल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-