देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत, पुलिस को मिलेगी मदद
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटी पार्क में तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 'सदैव दून'की शुरुआत कर दी है. इससे आने वाले समय में राज्य में अपराध में कमी आने की उम्मीद है.
देहरादूनः उत्तराखंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून को नई सौगात दी है. यहां के आईटी पार्क में तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 'सदैव दून' का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने फाइनल गो लाइव किया. इसकी शुरुआत के साथ ही अब राज्य में नागरिकों को कई प्रकार के ऑनलाइन काम करने में मदद मिलेगी.
इस सौगात के तहत देहरादून शहर के पहले और एकमात्र कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से आज से सिटीजन पोर्टल, ई गवर्नमेंट सर्विसेज विद्युत और जलापूर्ति के लिए स्कांडा इंटीग्रेशन सर्विसेज, ई चालान सर्विस और ऑनलाइन शिकायत सेवाएं शुरू हो चुकी हैं.
लगाए जाएंगे 500 कैमरे
बता दें कि इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर एक ऐसा सेंटर या फिर कंट्रोल रूम है, जहां से शहर की सभी गतिविधियों पर एक स्थान से ही नजर रखी जा सकती है. इसके अंतर्गत देहरादून शहर के 200 स्थानों पर लगभग 500 कैमरे स्थापित किए गए हैं.
पुलिस को मिलेगी मदद
इसके अलावा यातायात सुधारीकरण के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है. ऐसे में यदि अब आप आने वाले समय में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपके वाहन को ऑनलाइन ट्रेस कर चालान सीधे आपके घर पहुंच जाएगा. आने वाले समय इससे राज्य में अपराध में कमी आने के आसार हैं. वहीं इसके जरिए पुलिस प्रशासन को कई प्रकार की जांच में भी मदद मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः कल ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाएंगे किसान नेता, करेंगे उपवास | यूनियन ने कहा- इंटरनेट सेवा हो बहाल
अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट के चलते लिया फैसला