Gas Leakage: देहरादून में क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके को कराया खाली, ऐसे टला हादसा
Chlorine Gas Leakage: प्लॉट से सिलेंडर निकालने गया जेसीबी चालक क्लोरीन गैस की चपेट में आ गया. बेहोश होने से पहले चालक बैरंग लौट गया. एनडीआरएफ की टीम ने मास्क पहनाकर दूसरे को भेजा.
Uttarakhand News: देहरादून पुलिस ने क्लोरीन गैस रिसाव मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्लॉट मालिक दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता और केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह को आरोपी बनाया गया है. उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा की तहरीर पर प्रेम नगर थाने में मामला दर्ज हुआ. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में मंगलवार की सुबह क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया. खाली प्लॉट में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस फैलने लगी. आसपास के इलाकों में क्लोरीन गैस फैलने से लोगों का दम घुटने लगा. लोग सांस लेने में दिक्कत महसूस करने लगे. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू किया. घरों से निकालकर लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए. गैस रिसाव रोकने के लिए एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस ने मोर्चा संभाला. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने भी कमान संभाली.
क्लोरीन गैस के रिसाव से मची सनसनी
क्लोरीन सिलेंडरों को रिहाइशी इलाके से दूर डंप करवाया गया. प्लॉट से सिलेंडर निकालने गया जेसीबी चालक क्लोरीन गैस की चपेट में आ गया. बेहोश होने से पहले चालक बैरंग लौट गया. एनडीआरएफ की टीम ने मास्क पहनाकर दूसरे चालकों को मौके पर भेजा. रेस्क्यू में लगे एक अधिकारी ने क्लोरीन गैस की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्लीरोन गैस के संपर्क में सीधे आने से लंग्स को भारी नुकसान हो सकता है. शख्स की मौत भी हो सकती है. क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर लोगों में भारी रोष देखने को मिला.
प्लॉट मालिक की लापरवाही से हादसा
स्थानीय लोगों ने प्लॉट मालिक की बड़ी लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा कि प्लॉट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर वर्षों से पड़े हुए हैं. किसी को जानकारी नहीं थी कि सिलेंडर में क्लोरीन गैस भरी है. प्लॉट मालिक की घोर लापरवाही है. इलाके के लोगों को कल शाम से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. हवा में क्लोरीन गैस के फैलने से सांस की समस्या होने पर पुलिस को सूचना दी गई. गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया. क्लोरीन गैस की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा सकती थी.