Dehradun Traffic Police: देहरादून शहर में यातायात (Traffic) के दबाव को देखते हुए पानी के टैंकरों (Water Tankers) का शहर में चलने के लिए समय तक कर दिया गया है. जल संस्थान (Jal Sansthan) और कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Sites) पर जाने वाले टैंकरों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. अब समय के अनुसार न चलने पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से चालान की कार्रवाई की जाएगी.  


जाम है बड़ी समस्या
देहरादून के ट्रैफिक एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि देहरादून शहर की सबसे बड़ी समस्या है ट्रैफिक का जाम होना. ऐसे में देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइट और होटलों पर जाने वाले टेंकरों के लिए रात आठ से सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया है. वहीं जल संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से अति आवश्यक न होने पर दोपहर एक से तीन बजे तक नहीं की जा सकेगी. 


10 टैंकरों का काटा था चालान
जल संस्थान के सहायक अभियंता हिमांशु नौटियाल ने बताया कि हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन जल संस्थान के भी दस टैंकरों के चालान काट दिए थे. इससे नाराज जल संस्थान के अधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से मिलकर अपनी बात रखी थी. जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि एसपी ट्रैफिक की ओर से उन्हें कह दिया गया है कि संस्थान के टैंकरों को नहीं रोका जाएगा. हालांकि, दोपहर एक से तीन बजे तक अति आवश्यक हो तब ही इन टेंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. 


पुलिस के लिए चुनौती है ट्रैफिक
कुल मिलाकर देखा जाए तो शहर में यातायात को सुचारू ढंग से चलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में है. यही वजह है कि पानी के टैंकरों की सप्लाई दिन में होने से जाम की स्थिति और बन जाती है. वहीं कंस्ट्रक्शन साइट और होटलों पर जाने वाले टैंकरों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. समय के अनुसार न चलने पर बड़ी कार्रवाई होना तय है.


यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद हुआ बड़ा 'चमत्कार', पुरोहितों ने बताया क्या है संकेत