Uttarakhand News: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, सीएम धामी ने दी मंजूरी, 35 करोड़ की धनराशि जारी
Dehradun News: अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए जमीन खरीदने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूदी के बाद वित्तीय विभाग ने बजट जारी कर दिया है.
Dehradun News: अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीन खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अब वित्तीय विभाग ने इसको लेकर 35 करोड़ रुपए का बजट बनाया है और 35 करोड रुपए की धनराशि जारी कर दी है.बजट जारी होने के बाद अब उत्तराखंड भवन बनाने का रास्ता साफ हो गया है, इस दिशा में काम तेजी से शुरू किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों ही भूमि खरीद की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी. इसके बाद राज्य संपत्ति विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा था. अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 4700 वर्ग मीटर के दो भूखंड चिह्नित किए हैं. उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड ने इन भूखंडों की 33 करोड़ लागत आंकी है. राज्य संपत्ति विभाग ने वित्त विभाग को 35 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा था. इसमें दो करोड़ की धनराशि रजिस्ट्री और अयोध्या में आधारभूत आवश्यकताओं पर खर्च होनी है.
राम मंदिर से 7 किलोमीटर होगा दूर
चिह्नित भूमि पर कब्जा प्राप्त होने के बाद उत्तराखंड भवन का नक्शा तैयार किया जाएगा और इसकी डीपीआर तैयार होगी. सूत्रों की माने तो जो जमीन अयोध्या में खरीदी गई है वह राम मंदिर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है. राज्य संपत्ति सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस बात की पुष्टि की है कि 35 करोड रुपए जारी किए जा चुके हैं और इसकी मंजूरी मिल चुकी है जिसकी पहली किस्त जारी हो चुकी है बहुत ही जल्द इस प्रस्ताव की अगली राशि जारी की जाएगी.इस के बाद अयोध्या में भी उत्तराखंड भवन बन पाएगा. अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनने का सीधा फायदा उत्तराखंड से अतिथियों को मिलने वाला हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देखिए भव्य राम मंदिर की पहली झलक, जानें- कैसे होंगे दर्शन ?