Diwali 2022: पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीपुर के अनाथालय में मनाई दिवाली, अपने बीच सीएम देखकर उत्साहित दिखे बच्चे
बद्रीपुर के 'अपना घर' अनाथालय के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा है. इसकी वजह यह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अनाथालय के बच्चों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे.
Uttarakhand News: दीपावली (Deepawali) त्योहार के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बद्रीपुर स्थित 'अपना घर बालिका धाम' अनाथ (Orphanage) आश्रम पहुंचे. सीएम धामी ने बच्चों संग दिवाली मनाई और उन्हें हंसी-खुशी दीपावली मनाने कहा. इस मौके पर सीएम धामी ने 'अपना घर' परिसर का जायजा भी लिया.
सीएम धामी को देखकर उत्साहित दिखे बच्चे
सीएम धामी को अपने बीच पाकर अनाथ आश्रम के बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों का कहना था कि यह पहली बार हुआ है कि कोई सीएम हमारे 'अपना घर बालिका धाम' पहुंचे हैं और उनके बीच आकर दिवाली मनाई है. सीएम धामी ने ट्वीट कर राज्यवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'प्रकाश के महापर्व दीपावली की आप समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी जी एवं प्रभु श्री गणेश जी की कृपा से आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि और वैभव से परिपूर्ण हो ऐसी कामना करता हूं.'
चार धामों के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का होगा विकास
सीएम धामी ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भी बात की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा बेहद सफल रहा है. पीएम बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में चल रहे कामकाज से बेहद खुश हैं.' अब राज्य सरकार बद्री,केदार, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों और पौराणिक स्थलों को भी विकसित करने जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द इसको लेकर बड़ा प्लान तैयार करेगी. राज्य में तीर्थाटन में पर्यटन से भी ज्यादा संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें -
Madrasa Survey: मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन बोले- 'दारुल उलूम पर बहस सूरज को दीया दिखाने जैसा'