Uttarakhand Politics: अमेरिकी कंपनी को सलाहकार बनाने पर उठे सवाल, CM धामी ने हरीश रावत को दिया जवाब
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का दावा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य की सरकार काम कर रही है. हमें अपनी सोच का दायरा बड़ा करना होगा.
Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिका से मैकेंजी ग्लोबल कंपनी को यहां सलाहकार के रूप में ला रही है जिसपर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे लेकिन उसका फायदा नहीं कहा जा सकता है. दरअसल, उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने वित्तीय प्रबंधन को लेकर अमेरिका की मैकेंजी ग्लोबल कंपनी को बड़ा काम दिया है. यह कंपनी उत्तराखंड की जीडीपी को दोगुना करने के लिए सरकार को सलाह देगी जिस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे.
इसी को लेकर हरीश रावत ने एबीपी गंगा के साथ बातचीत में कहा है कि उत्तराखंड में मैकेंजी ग्लोबल कंपनी को काम देना वही बात है कि एक्सपोर्ट यूनिवर्सिटी के टीचर को यहां प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर बना कर भेज दिया जाए. यानी हरीश रावत का धामी सरकार पर यह कटाक्ष था कि सरकार अमेरिका से मैकेजी ग्लोबल कंपनी को यहां सलाह के रूप में ला रही है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च कराए जाएंगे लेकिन उसका फायदा क्या होगा ये नहीं कहा जा सकता.
तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा - सीएम धामी
हरीश रावत के इस बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पलटवार किया है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में अपार संभावनाओं को देखते हुए कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. इसलिए राज्य सरकार उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रही है लेकिन हमें अपनी सोच को बड़ा करना होगा. यदि किसी कंपनी की सलाह से राज्य अच्छा बनता है. उसमें गलत क्या है? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बात को प्राइमरी के स्कूल जैसी संज्ञा देना ठीक नहीं है. राज्य को इतने नीचे नहीं आंकना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Dehradun: बुजुर्ग को घर में बंद कर कैश सहित कार की हुई थी लूट, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे