Uttarakhand Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में नामांकन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के दिग्गज, मदन कौशिक, सुरेश राठौड़, स्वामी यतिस्वरानंद और आदेश चौहान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. इस दौरान जहां पुलिस ने तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थीं. वहीं भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के चार दिग्गज नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कराने कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे अब रामनगर चले गए हैं. आगे कहीं और चले जायेंगे.
पुष्कर सिंह धामी ने कही ये बात
पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'जहां तक तीन तिगड़ा काम बिगड़ा की बात है तो वह कांग्रेस पर लागू होता है. हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस में कहीं सोनिया गांधी हैं, कहीं प्रियंका गांधी हैं तो कहीं राहुल गांधी हैं. ऐसे ही उत्तराखंड में कहीं गणेश गोदियाल हैं, कहीं प्रीतम सिंह हैं और कहीं हरीश रावत हैं. तीन तिगड़ा काम बिगड़ा कांग्रेस पर लागू होता है. चुनावी सर्वे भी पहले भाजपा की सीटें कम बता रहा था. अब सर्वे में भी सुधार आया है. जब चुनाव के परिणाम आएंगे तो बीजेपी पार्टी 60 से ज्यादा सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी.'
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव