Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है बारिश और बर्फ ना पड़ने के बावजूद भी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. शीत लहर इस कदर है कि सुबह के वक्त बच्चों को स्कूल जाते हुए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने 18 जनवरी से 30 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े.


शीतलहर के दृष्टिगत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2024 को जारी चेतावनी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर में सुबह के समय घना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं. इसी के चलते विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को खतरे के दृष्टिगत दिनांक 18 जनवरी 2024 से दिनांक 20 जनवरी, 2024 तक (03 दिन) जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित कर दिया गया हैं. शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय में यथा उपस्थित रहेंगे. अगर कोई भी इस आदेश को नहीं मानेगा तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा.


ठंड से अभी राहत नहीं
देहरादून में सर्दी और कोहरे का सितम लगातार जारी है. लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.  ठंड लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है यह हाल तब है कि जब उत्तराखंड में अभी बरसात नहीं हुई है. ठंड में होने वाली बरसात के बाद ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फ पड़ने लगती है लेकिन इस बार ना तो बारिश हुई है ना बर्फ पड़ी है. इसके बाद भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इस ठंड को देखते हुए साथी मौसम विभाग की चेतावनी को मानते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.


ये भी पढ़ें: Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य की तलाक अर्जी पर आज सुनवाई, पति आलोक मौर्य को दाखिल करना है जवाब