Uttarakhand Congress Attack on BJP: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने देहरादून (Dehradun) पहुंचकर केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों (Country Assets) की लूट में जुटी है और अपने व्यावसायिक मित्रों को देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है.
देश को लूट रहे हैं
गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 3 सालों से भारत के प्रधानमंत्री 100 लाख करोड़ की बात कर रहे हैं और लालकिला पर भाषण खत्म होते है सबकुछ पैक हो जाता है. कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) ने कहा कि पूरे देश की संपत्ति को 2-3 लोगों के हाथों में बेचा जा रहा है. ये कौन हैं, सबको पता है. मोदी जी संपत्तियों को बेच रहे हैं या भाड़े पर देकर देश को लूट रहे हैं.
केंद्र सरकार साजिश रच रही है
गौरव वल्लभ ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संपत्ति को प्राइवेट हाथों में देना राष्ट्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि PSU में आरक्षण को खत्म करने के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार साजिश रच रही है. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस देश नहीं बिकने देगी. कांग्रेस देश की संपत्ति को सरकार के पूंजीपति मित्रों के हाथों बेचने का विरोध करती है और इस बात को लेकर हर राज्य में लोगों के बीच जाएगी.
गणेश गोदियाल ने भी साधा निशाना
वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने भी कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार केंद्र की और राज्य सरकार की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में मौजूदा सरकार श्रीनगर गढ़वाल बस अड्डे को भी प्राइवेट लोगों के हाथों में देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: