Uttarakhand News: बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) अपनी नई टीम बनाकर काम शुरू कर चुके हैं लेकिन विपक्ष की बात करें तो करन माहरा (Karan Mahara) को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष बने चार महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया है, लेकिन वह अभी तक अपनी नई टीम का ऐलान नहीं कर पाए हैं. माहरा ने अध्यक्ष बनते ही यह बात कही थी कि वह अपनी नई टीम के साथ जल्द मैदान में उतरेंगे.


क्या समन्वय नहीं बना पा रहे माहरा?


जहां एक ओर कांग्रेस नेताओं को भी नई टीम गठन का इंतजार है, वहीं लम्बा समय बीत जाने के बाद भी माहरा की नई टीम के गठन न होने पर सवाल भी उठ रहे हैं, माना जा रहा है कि कांग्रेस के भीतर समन्वय बनाना माहरा के लिए भी इतना आसान नहीं है. यही एक वजह हो सकती है कि माहरा अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं और संगठन में ऐसे चेहरों को जगह देना चाहते हैं, जिससे कांग्रेस मजबूती के साथ काम तो करे ही साथ ही पार्टी के भीतर भी समन्वय बना रहे.


Uttarakhand BJP: महेन्द्र भट्ट ने 2024 की तैयारियों पर कही बड़ी बात, जानिए- कब तक पूरा होगा संगठन का काम?


जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहते माहरा


हालांकि अब, करन माहरा सितंबर तक अपनी नई टीम का ऐलान करने की बात कह रहे हैं. माहरा ने ये भी कहा कि वो जल्दबाजी में अभी कोई फैसला नहीं लेना चाहते. माहरा लगातार प्रदेश में दौरे भी कर रहे हैं और अपनी नई टीम में किन चेहरों को जगह दी जाए इसको भी समझने की कोशिश में लगे हैं. माहरा ने ये भी कहा कि उनकी छोटी और प्रभावी टीम होगी. बता दें कि बीजेपी ने हाल में अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें युवा चेहरों को जगह दी गई है. इस घोषणा के बाद से बीजेपी के कार्य़कर्ताओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला है. 


ये भी पढ़ें -


Bulandshahr: दिए हुए पैसे मांगने पर डांटकर भगाया, नाबालिग ने गुस्से में महिला का मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गला