Dehradun Congress Attack on BJP Over Corruption: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा (Assembly Election) चुनाव करीब आते ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस (Congress) नेता गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा और भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए. शनिवार को देहरादून (Dehradun) कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सहकारिता विभाग, कुंभ टेस्टिंग घोटाला, छात्रों को बांटे जाने वाले लैपटॉप समेत कई मुद्दों पर सरकार में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए.
गोदियाल ने कहा एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार
गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार एक और घोटाले को अंजाम दिए जाने के लिए योजना तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों को लैपटॉप दिए जाने को लेकर घोटाले की तैयारी है. नियमानुसार टेंडर ना निकालकर सरकार बाहरी कंपनी को काम देने जा रही है, सरकार जो लैपटॉप को खरीदने जा रही है उनको मानकों के अनुसार खरीदे, ऐसा ना हुआ तो ये बड़ा भ्रस्टाचार होगा और इसको लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का उठाया मुद्दा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का मुद्दा उठाया और कहा कि इस परियोजना का कांग्रेस के समय में सर्वे किया गया था. आज इस पर काम हो रहा है लेकिन यहां भी भ्रष्टाचार है. गोदियाल ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड के ठेकेदारों को इस परियोजना में दरकिनार किया है, परियोजना में बीजेपी सरकार ने बाहरी कंपनियों को काम दिया है. यदि एक हफ्ते में ये सब ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस ऋषिकेश के रेलवे कार्यालय में धरना देगी.
ये भी पढ़ें: