Uttarakhand Congress CM Face: हरीश रावत (Harish Rawat) को एक बार फिर उनकी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री का चेहरा (CM Face) घोषित करने की मांग करने लगे हैं. कांग्रेस (Congress) के धारचूला से विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम फेस पर हरीश रावत की घोषणा ना करके गलती कर रही है. धामी ने कहा कि अगर हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाए तो उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस 2022 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. लेकिन, पार्टी ऐसा ना करके गलती कर रही है. 


हाईकमान का निर्णय अंतिम होगा
उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी कहा कि हरीश धामी पार्टी से इस बात को कई बार कह चुके हैं और वो हाईकमान को भी अपनी बात को कहेंगे. हालांकि, गोदियाल ये कहते हुए भी नजर आए कि हाईकमान का निर्णय अंतिम होगा. 


बीजेपी उठा सकती है फूट का फायदा 
गौरतलब है कि, उत्तराखंड कांग्रेस में आपसी गुटबाजी के चलते हरीश रावत गुट और प्रीतम सिंह गुट अलग-अलग दिखाई देते रहे हैं, ऐसे में जहां हरीश रावत के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव में जाना चाहते हैं तो वहीं दूसरा गुट ऐसा ना चाहकर हाईकमान के फैसले पर बात को टाल देता है. हालांकि, इतना जरूर है कि कांग्रेस अगर अलग-अलग धड़ों में बंटी रही तो इसका फायदा बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में फिर से उठा सकती है.


पार्टी में शामिल होंगे निष्कासित कार्यकर्ता
इस बीच आपको ये भी बता दें कि 2017 से अब तक निष्कासित किए गए कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर से पार्टी में शामिल होंगे. इसके लिए कांग्रेस ने बकायदा चार सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया है. 15 दिन के अंदर ये कमेटी संगठन को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद निष्कासित किए गए कार्यकर्ताओं की कांग्रेस घर वापसी कराएगी.



ये भी पढ़ें: 


Abba Jaan: 'अब्बा जान' को लेकर मचा सियासी घमासान, विरोधियों ने सीएम योगी पर किया जोरदार पलटवार 


UP Election 2022: अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक की मुलाकात, सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर


UP News: ओवैसी के बाद अब राजभर ने डाले मुख्तार अंसारी पर डोरे, बताया गरीबों का 'मसीहा'