देहरादून: उत्तराखंड में कथित रूप से ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं और लगातार बढती महंगाई के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सभी जिलों, शहर, ब्लॉक और नगर मुख्यालयों में सांकेतिक मौन उपवास रखा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में राज्य कांग्रेस मुख्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ता एक घंटे के मौन उपवास पर बैठे.


विफल रही है सरकार 
उपवास पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने 'डीजल और पेट्रोल की बढती महंगाई को वापस लो', 'स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल' और 'फेल हुई सरकार' जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां हाथ में ली हुई थीं. उपवास से पहले सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई और कोरोना महामारी को रोकने के दोनों मोर्चों पर विफल रही है. 


गरीब आदमी पर दोहरी मार पड़ी है
प्रीतम सिंह ने कहा कि, ''गरीब आदमी पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ उसे महंगाई मार रही है और दूसरी ओर कोरोना महामारी को रोक पाने में सरकार की विफलता का खामियाजा भी उसे ही भुगतना पड़ रहा है.' सरकार को महंगाई से निजात दिलाने का वादा याद कराते हुए सिंह ने कहा कि वो मांग करते हैं कि सरकार महंगाई और कोरोना महामारी दोनों मोर्चों पर जनता को राहत दिलाए. 


ये भी पढ़ें: 


Uttar Pradesh Unlock: यूपी में 1 जून से शर्तों के साथ मिलेगी लॉकडाउन से छूट, जानें कहां और किस तरह की मिलेगी राहत


बलरामपुर: राप्ती नदी में फेंका गया कोविड संक्रमित शख्स का शव, वायरल हुआ वीडियो