Dehradun News: सुपारी देने वाले को कांट्रैक्ट किलर ने ही उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Uttarakhand News:देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर मनीष कुमार की हत्या उसी कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कर दी, जिसे उसने अपने बिजनेस पार्टनर को मारने के लिए सुपारी दी थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Dehradun News: देहरादून के पटेल नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष कुमार की हत्या उसी कांट्रैक्ट किलर ने कर दी. जिसे उसने अपने बिजनेस पार्टनर को खत्म करने के लिए सुपारी दी थी. यह मामला न केवल हत्या की साजिश का भयानक रूप है, बल्कि यह भी बताता है कि किस तरह लालच और आपसी विवाद इंसान को अपने ही जाल में फंसा सकते हैं.
बता दें कि मनीष कुमार देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, उसका अपने बिजनेस पार्टनर संजय सिंह के साथ करोड़ों रुपये की रियल एस्टेट डील को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को खत्म करने के लिए मनीष ने हरियाणा के अर्जुन कुमार नाम के एक कांट्रैक्ट किलर को सुपारी दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांट्रैक्ट किलर अर्जुन ने मनीष के खिलाफ चाल चल दी. उसने यह जानकारी मनीष के साथी संजय सिंह को दी. इसके बाद संजय ने सुपारी की रकम बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का वादा किया और किलर को मनीष की हत्या के लिए उकसाया.
सचिन को पुलिस ने लिया हिरासत में
मनीष का शव पटेल नगर के एक किराए के घर में मिला जो अर्जुन के साथी का था. हत्या के लिए किलर ने मनीष का गला जूतों के फीते से घोंट दिया. घटना के बाद मुख्य आरोपी अर्जुन और उसके सहयोगी सचिन ने देहरादून से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अर्जुन को हरियाणा के सोनीपत में एक अदालत के पास से गिरफ्तार कर लिया. सचिन को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हिरासत में लिया गया.
अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें मनीष का बिजनेस पार्टनर संजय सिंह और अफजल मलिक शामिल हैं. पुलिस की जांच के अनुसार संजय ने हत्या की इस साजिश का फायदा उठाते हुए किलर को मनीष को मारने के लिए राजी किया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन कुमार हरियाणा का निवासी और पूर्व आर्मी जवान है. उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर मनीष की हत्या की योजना को अंजाम दिया. देहरादून पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने में लगी है. ताकि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस मामला तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Gayatri Prajapati: रेप मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया