(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: कॉर्बेट नेशनल पार्क की वेबसाइट ठप, पर्यटकों ने प्रबंधन को सुनाई खरी-खोटी
Dehradun News: कॉर्बेट नेशनल पार्क अब अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ रहा है. वेबसाइट की निगरानी न होना अब पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वेबसाइट में क्षमता से ज्यादा टिकट बुक जाते हैं.
Corbett National Park: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले कॉर्बेट नेशनल पार्क की जो वेबसाइट हुआ करती थी. गड़बड़ी के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने नई वेबसाइट बनवाई है. लेकिन वो भी अब पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में डे विजिट के लिए कैंटर सफारी चलती है कैंटर सफारी से सुबह और शाम की पाली में पर्यटक डे विजिट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जॉन घूमने जाते हैं,
पार्क में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
कैंटर सफारी में एक सीमित मात्रा में पर्यटक घूमने जाते हैं. इसके लिये टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ही होती है. लेकिन शुक्रवार को दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला. 48 लोगों की क्षमता वाले इस पार्क में वेबसाइट से ज्यादा टिकत काट दिए. जिससे पार्क में पर्यटकों की उमड़ पड़ी. जब इसकी जानकारी पार्क प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में इन पर्यटकों के परमिट कैंसिल किए गए और प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि, आपके वापस कर दिए जाएंगे.
हालांकि इस पर कुछ पर्यटकों ने सवाल किया कि, पैसे वापस कर देंगे लेकिन यहां आने-जाने में जो खर्च हुए उसकी भरपाई कौन करेगा. जब ऑनलाइन हमारा नाम आपकी वेबसाइट पर हमारा परमिट स्कैन करने पर दिखा रहा है तो यह गलती आप की और आपकी वेबसाइट की है इसमें हमारी क्या गलती है, जिसके बाद पार्क प्रशासन को अपने नियमों को तोड़ते हुए क्षमता से अधिक केंटर कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जॉन भेजना पड़ा.
यहां आकर हुई बड़ी गलती
गुजरात से कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आई पर्यटक सोनम ठक्कर ने बताया कि, उन्हें बड़ा अफसोस है कि वह हजारों रुपए खर्च कर गुजरात से यहां पहुंची है और यहां आने के बाद उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है. वहीं नियम कानून को ताख पर रखकर नियम कानून बनाने वाले अधिकारियों ने मजबूरन 32 एक्स्ट्रा पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जॉन घूमने भेजा. अधिकारियों को नियम तोड़ता देख लगा यहां आकर बड़ी गलती हुई है.
ये भी पढ़ें: UP Halal Products: यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन पर सख्त हुई योगी सरकार तो सपा ने बीजेपी पर लगाए आरोप, जानें- क्या कहा?