देहरादून: कोरोना वॉरियर्स को मिला 'जिलाधिकारी सम्मान', अधिकारी बोले- कर्मचारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
गढ़वाल कमिश्नर और जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से कई विभागों से चयनित कोरोना वॉरियर्स को "जिलाधिकारी सम्मान" दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
![देहरादून: कोरोना वॉरियर्स को मिला 'जिलाधिकारी सम्मान', अधिकारी बोले- कर्मचारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका Dehradun Corona Warriors got District Magistrate Award officer said employees played important role ann देहरादून: कोरोना वॉरियर्स को मिला 'जिलाधिकारी सम्मान', अधिकारी बोले- कर्मचारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18205929/corona-kit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: कोरोना काल के दौरान किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए गढ़वाल कमिश्नर और जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से कई विभागों से चयनित कोरोना वॉरियर्स को "जिलाधिकारी सम्मान" दिया गया. जिसमें सभी को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए.
ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में गणेश चन्द्र कण्डवाल अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, संजीव चन्द्र सूंठा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एमडीडीए, कर्मचारी वर्ग में प्रियंका गर्ग, साख्यिकी सहायक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, इनाम खान, सहायक वासिल बाकी नवीस तहसील विकासनगर, फील्ड कर्मचारी वर्ग में पूरण राम चालक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून, पूनम आशा कार्यकर्ती रायपुर और ओमप्रकाश उनियाल पाइपलाइन फीटर जल संस्थान को प्रशस्ति पत्र दिए गए.
गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने कहा की कई लोग कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, कमिश्नर ने कहा की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कर्मचारियों ने अलग से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें:
यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरस की चपेट में योगी कैबिनेट के एक और मंत्री, अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)