Dead Bodies Found In Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र (Clement Town Area) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कमरे के अंदर दंपती की सड़ी-गली लाश मिली और दोनों शवों के बीच पांच दिन का का मासूम बच्चा बिलखता रहा. इस घटना ने सबको चौंका दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को दंपती के शवों के बीच मासूम बिलखता हुआ मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्यहत्या बता रही है. मामले में अधिकारी आगे की तफ्तीश में जुट गए हैं.  


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक काशिफ ने एक साल पहले ही अनम के साथ दूसरी शादी की थी. काशिफ की पहली पत्नी उसे काफी दिनों से फोन कर रही थी. पति के फोन नहीं उठाने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साथ जब वो घर में पहुंचे तो कमरे से बदबू आ रही थी. वहीं अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि दोनों के शव खून से लथपथ पड़े हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों पर कीड़े पड़ चुके थे. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शवों के बीच मासूम बिलख रहा था. 


मृतक पर था काफी कर्ज- पुलिस


इस बीच मासूम को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर भी कीड़े लग चुके थे, हालांकि बच्चा होश में था. बच्चे को क्लोज आब्जर्वेशन में रखा गया है. मृतक के संबंध में पुलिस ने बताया कि काशिफ का अपने घर पर विवाद चल रहा था, उस पर काफी कर्जा हो गया था. पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी.


क्लेमेंट टाउन के इस मामले ने सबको चौंका दिया है. भले ही पुलिस इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही हो, लेकिन पांच दिन के मासूम को इस हालात में छोड़कर आत्महत्या कर देना ये बात गले नहीं उतर रही है. ये भी एक चमत्कार है कि मासूम तीन से चार दिनों तक दो शवों के बीच में रहा और उसकी सांसे चल रही हैं. 


पुलिस का क्या है कहना?


इस संबंध में सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि ये दंपती मूल रूप से सहारनपुर का रहना वाला था. इनका क्रेन का बिजनेस था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस व्यक्ति की ये दूसरी शादी थी. पहली पत्नी इसकी गांव में है और ये दूसरी पत्नी के साथ यहां पर रह रहा था. इसका अपने परिजनों से विवाद चल रहा था. साथ ही इसके ऊपर काफी कर्ज भी था. उन्होंने बताया कि जिस स्थिति में शव मिले हैं, प्रथम दृष्टया ये कहा जा सकता है कि ये आत्महत्या का मामला है, बाकी जो डिटेल रिपोर्ट है वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बता पाएंगे.


ये भी पढ़ें- Love Jihad: पुरोला में धारा 144 लागू, DGP अशोक कुमार बोले- 'किसी को शांति भंग करने की इजाजत नहीं, होगी कार्रवाई'