देहरादून: आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बुधवार को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक की. हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कोविड सेंटर बनाया जाएगा जिसमें आवश्यकता पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
कोविड सेंटर्स बनाकर तैयार कर रही है सरकार
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब अलग-अलग कोविड सेंटर्स बनाकर तैयार कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय पहुंचकर आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर एलोपैथिक इलाज भी मिल सके इसे लेकर भी हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए.
मंत्री ने किया था बीएचईएल ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
बता दें कि, मंगलवार को उत्तराखंड के कैबिनेट और हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बीएचईएल ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. सतपाल महाराज ने ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के कार्य में लगे बीएचईएल की प्रशंसा करते हुए प्लांट की क्षमता बढ़ाने आग्रह किया था. उन्होंने ये भी कहा था आने वाले समय में ऑक्सीजन की डिमांड आ सकती है इसको लेकर वो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध करेंगे कि एक प्लांट और लगाया जाए. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र भी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: