Dehradun Dengue Case: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव के साथ भूधंसाव की समस्या को देखा गया. फिलहाल अब भले ही बारिश की रफ्तार में कमी आई है और निचले इलाकों में भरा पानी साफ हो गया है, लेकिन अब राजधानी देहरादून में डेंगू ने दस्तक दे दी है. देहरादून में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है.


फिलहाल जहां एक तरफ अस्पतालों में डेंगू मरीज भर्ती हैं, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए अपनी तैयारी पुख्ता कर रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए दावे धरातल पर कम ही नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए दून स्थित आईटीडीए में डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि डेंगू को कंट्रोल करने में एक अहम भूमिका निभाई जा सके.इस कंट्रोल रूम में आम जनता की तमाम शिकायतें मिल रही हैं.


राजधानी में अब तक 476 डेंगू संक्रमित


महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें प्लेटलेट्स और बेड इत्यादि से संबंधित आ रही है जिन शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है. फिलहाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो अब बढ़कर अभी तक 476 डेंगू तक पहुंच गए हैं. फिलहल इन मामले में 442 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 38 लोगों का इलाज दो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


बनाया गया डेंगू कंट्रोल रूम


लगातार सामने आ रहे हैं मामलों को देखकर अब देहरादून में डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे डेंगू के लक्षण पाए जाने पर सीधे तौर पर संपर्क कर इलाज के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उत्तराखंड में आपदा आने के बाद से डेंगू और आई फ्लू के मामले भारी संख्या में सामने आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया था.


देहरादून के अंदर ही डेंगू के भारी मात्रा में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू कंट्रोल रूम बनाया है. इसके साथ ही यहां से अन्य बीमारियों पर भी नजर रखी जा रही है. डेंगू कंट्रोल करने के लिए दून अस्पताल में 60 बेड का आईसीयू भी तैयार किया गया है. डेंगू वार्ड भी तैयार कर दिए गए हैं, जहां पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand News: सीएम धामी ने लॉन्च की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट वेबसाइट, उत्तराखंड की जनता को होगा ये फायदा