देहरादून: अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार और पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि खराब करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. 
 
सैनिक सम्मेलन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दरअसल राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार, डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग, एसएसपी देहरादून और एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही.


साइबर क्राइम पर गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में हो कार्रवाई
डीजीपी ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की. वहीं, पुलिस कर्मियों ने पुलिसिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों को भी डीजीपी अशोक कुमार के सामने रखा. डीजीपी अशोक कुमार से उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, साथ ही उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम पर गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. 


ये भी पढ़ें:  


Allahabad HC Orders Lockdown: हाई कोर्ट ने यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश


हरिद्वार महाकुंभ के समापन की घोषणा के बाद शुरू हुआ विवाद, संतों ने जताई नाराजगी