देहरादून: हरिद्धार महाकुंभ पर पूरी तरह से कोरोना का प्रभाव पड़ रहा है. साल 2010 के महाकुंभ जहां एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुचे थे, वहीं इस बार माना जा रहा है कि शाही स्नान में 20 से 25 लाख तक ही श्रद्धालु पहुंचेंगे. पुलिस प्रशासन मान रहा है कि कोरोना को देखते हुए पिछले कुंभ की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं में भारी कमी आ सकती है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने मुख्य स्नानों के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
एक्शन प्लान तैयार
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 2010 के कुंभ की तर्ज पर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. मुख्य शाही स्नान वाले दिनो में सुबह 7 बजे के बाद जीरो जोन रहेगा. इसके बाद हर की पैड़ी पर आम जनता स्नान नहीं कर पाएगी. आम जनता के लिए अन्य घाटों को आरक्षित किया गया है. डीजीपी ने महाकुंभ ने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से एहतियात बरतें. मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
जारी हुए हैं हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि, हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ हेल्पलाइन नंबर 1902 की शुरूआत भी हाल ही में की है. जिसके माध्यम से देश-प्रदेश के लोग कुंभ मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारियां एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे. हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रूट प्लान, डायवर्जन, पार्किंग, निकटवर्ती घाटों, पंजीकरण प्रक्रिया, कोविड 19 दिशानिर्देश, स्वास्थ्य सुविधाओं और हरिद्वार के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी.
शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश
गौरतलब है कि, हरिद्वार में 9 से 15 अप्रैल तक जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं. हरिद्वार के डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं. 12 और 14 अप्रैल को हरिद्वार महाकुंभ में होने वाले शाही स्नान के मद्देनजर ये फैसला डीएम ने लिया है.
ये भी पढ़ें: