देहरादून में होटल के लेडीज टॉयलेट में मिला कैमरा, हंगामे के बाद सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
Uttarakhand News: देहरादून में एक होटल के बाथरूम में मोबाइल कैमरा लगाने के आरोप में एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Dehradun News: देहरादून में एक होटल में सफाई कर्मचारी द्वारा महिला के बाथरूम में मोबाइल कैमरा लगाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कैमरा लगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल में एक महिला मेहमान ने बाथरूम में कैमरा लगे होने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने होटल के सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने होटल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया है आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.
घटना को लेकर एबीपी लाइव ने एसएसपी देहरादून आईपीएस अजय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा एक मामला कल रात सामने आया था. जब होटल में डिनर करने गए परिवार की एक महिला ने आरोप लगाया की फीमेल बाथरूम में कैमरा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में सफाई करने वाले कर्मचारी को हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ देर रात ही मुकदमा लिख दिया गया था, आगे की कार्रवाई जारी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें की कल देहरादून के नामी होटल में एक अजीब घटना घटी एक महिला ने होटल पर आरोप लगाया की उनके महिला बाथरूम में कैमरा लगा है. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने भी होटल में काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उस पकड़ा है.अब इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. वहीं इस घटना के बाद महिलाओं में डर बैठा हुआ है कि देहरादून के कहीं और भी होटल इस प्रकार की हरकत तो नहीं करते है, क्या पुलिस रेगुलर इन होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग करती है.
ये भी पढ़ें: सांसद धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में सपा के मुस्लिम विधायक का अपमान! कहा- मुसलमान हूं इसलिए...