देहरादूनः उधमसिंहनगर से बड़ी संख्या में किसान नेता राकेश टिकैत के पास पहुंचे किसान, पुलिस को नहीं लगी भनक
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट से मिलने के लिए उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के सैकड़ों किसान रातों-रात दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए. इस दौरान राज्य पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
देहरादूनः उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के उधमसिंहनगर जिले के किसानों ने भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अपना योगदान दिया. यहां से किसान रातों-रात दिल्ली में गाज़ीपुर बॉर्डर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत के पास पहुंचे और उत्तराखंड प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जब यूपी पुलिस मेरठ, मुज़फ्फरनगर और शामली समेत बागपत के किसानों को रोकने के लिए नाकेबंदी कर रही थी. इस समय उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. बताया जा रहा है कि टीवी न्यूज़ चैनल पर राकेश टिकैत को रोता हुआ देख और उनके आह्वान पर किसान दिल्ली के रवाना हुए.
दिल्ली पहुंचे किसान
वैसे तो उत्तराखंड पुलिस ने सीमाओं पर अलर्ट जारी करने का दावा किया था लेकिन उधमसिंहनगर से निकले किसान पुलिस को चकमा देकर कैसे दिल्ली पहुंच गए यह एक बड़ा सवाल है. बता दें कि गाज़ीपुर बॉर्डर पर उधमसिंहनगर के किसानों की अच्छी खासी संख्या पहले ही दिन से मौजूद है, लेकिन फिर भी यहां किसी तरह से बातचीत कर किसानों को रोकने की कोई गंभीर कोशिश नहीं हुई. हालांकि हरिद्वार से भी किसानों के जत्थे दिल्ली गए, लेकिन उधमसिंहनगर ने इस किसान आंदोलन में अपनी बड़ी भागीदारी निभाई है.
पिछले दिनों गणतंत्र दिवस से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने राजभवन घेराव किया था. तब भी पुलिस की मौजूदगी में किसान डोईवाला में एनएच का टोल नाका तोड़कर देहरादून पहुंच गए थे.
इसे भी पढ़ेंः कल ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाएंगे किसान नेता, करेंगे उपवास | यूनियन ने कहा- इंटरनेट सेवा हो बहाल
अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट के चलते लिया फैसला