Dehradun News: घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के गुलेल से शीशे तोड़कर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजधानी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. देहरादून की पुलिस ने मामले में 3 आरोपी मनीष ,संदीप और महेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा में इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. बताते चलें कि बीते कुछ समय पहले थाना बसन्त विहार पुलिस को ऋषभ शाह ने शिकायती पत्र दिया था. उन्होंने जानकारी दी कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी से शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया.


आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही के निर्देश


देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला रही है. उन्होंने शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए वसंत विहार पुलिस की पीठ थपथपाई. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, रबर, गुलेल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. शातिर अपराधी चोरी की वारदात अंजाम देने में इस्तेमाल करते थे. दूसरे मामले में भी बंद घर से लाखों की चोरी का थाना पटेलनगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. एसएसपी ने जानकारी दी कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात और कैश बरामद किए हैं.


राज्यों में होनेवाली चोरी का पता लगा रही पुलिस


पुलिस का कहना है कि दोनों युवक नशे के आदि हैं और नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने की बात कही. बताते चलें कि 31 अक्टूबर को वन विहार पिट्ठूवाला में आरोपियों ने बंद मकान से 2 लाख 20 हजार की नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किये थे. चोरी की रिपोर्ट पटेलनगर थाना में पीड़ित मोहन सिंह ने कराई थी. घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की रकम से 90 हजार में एक्टिवा स्कूटी भी खरीदी गई थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ कर राज्यों में अब तक होनेवाली चोरी का पता लगाया जा रहा है. 


Zydus Cadilla: अभी केवल वयस्कों को लगेगी जायडस कैडिला की वैक्सीन, 12 से 18 साल वालों को करना होगा इंतजार


केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ED और CBI के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल तक किया