होली से पहले देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली खाद्य-पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली मावा और पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहस्त्रधारा आईटी पार्क के पास मिल्क वैन पर छापेमारी की.


जानें कहां से लाया जा रहा था नकली पनीर?


विभाग की ओर से की गई छापेमारी के दौरान टीम को करीब 200 किलो नकली मावा और पनीर मिला, जिसको टीम की ओर से नगर निगम के डंपिंग जॉन में नष्ट करवाया गया. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक ये नकली मावा और पनीर सहारनपुर के रामपुर मनिहार से देहरादून और मसूरी में सप्लाई के लिए लाया जा रहा था.


जिसके सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चेक किये जिसमें पनीर और मावा नकली मिले जिसको टीम द्वारा नष्ट किया गया और नकली मावा, पनीर की डेयरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.


Uttarakhand News: उत्तराखंड में मिली हार के बाद कांग्रेस ने अपनाया कड़ा रुख, पार्टी नेताओं को दी ये चेतावनी


वहीं मामले में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीसी जोशी का कहना है कि लगातार बाहर से आने वाले मिल्क प्रोडक्ट पर विभाग की पैनी नजर है और कोई भी नकली मिलावटी प्रोडक्ट को सप्लाई करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में नए CM को लेकर मंथन जारी, दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने कही ये बड़ी बात