Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के अल्टीमेटम के बाद मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल (Premchandra Aggarwal) के चचेरे भाई के घर हुई डकैती की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार डकैतों को गिरफ्तार कर करीब पांच लाख रुपये के साथ और हथियार जब्त किए हैं.
सीएम के अल्टीमेटम के बाद बनाई 12 टीम
15 अक्टूबर को डोईवाला थाना क्षेत्र में शीशपाल अग्रवाल ने सूचना दी थी कि कुछ हथियारबंद बदमाश उनके घर घुस आए थे और परिवारवालों को बंदी बना लिया था और डकैती की थी. उन्होंने करीब 20 लाख रुपये कैश और घर में रखी लाखों की जूलरी भी लूट ली थी. घटना के दो दिन बाद भी जब पुलिस के हाथ खाली दिखे तो मुख्यमंत्री ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया जिसके बाद एसएसपी ने 54 पुलिसकर्मियों की 12 टीमें लगाकर तीसरे दिन चार आरोपियों को पकड़ा है. हालांकि 5 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक डकैती के मुख्य आरोपी महबूब पहले से ही पीड़ित को जनता था और पीड़ित के घर में काम कर चुका था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था.
पुलिस ने जब्त की पांच गाड़ियां
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना में चार आरोपी महबूब, मुनव्वर, शमीम और तहशीम पकड़े गए हैं. घटना में इस्तेमाल पांच गाड़ियों में से चार बरामद कर ली गई हैं. एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक स्विफ्ट कार और एक ईको स्पोर्ट जब्त किया गया है. घटना में इस्तेमाल एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों में से अभी तक 5 लाख 19 हजार 600 रुपए की बरामदगी हुई है. महबूब और मुनव्वर इसमें मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने इसमें तौकीर गैंग को शामिल किया था. लूट के अन्य आरोपी रियाज मुल्ला, नाबिद इकबाल, मेहरबान बावला, वसीम और तौकीर अभी फरार हैं. यूपी पुलिस के साथ हमने इनके घरों में दबिश दी है. अभी भी तलाश कर रहे हैं, बहुत जल्दी इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. इन अपराधियों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक इतिहास भी हैं.
ये भी पढ़ें -
UP News: लखनऊ में PWD मंत्री जितिन प्रसाद खराब निर्माण देख भड़के, सड़क पर अफसरों को लगाई फटकार