Dehradun Fraud in the Name of Job: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शातिर ने सचिवालय (Secretariat) और विधानसभा (Assembly) में नौकरी (Job) लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठग (Fraud) लिए. इतना ही नहीं सचिवालय और विधानसभा के भीतर खाली पड़े कमरों में भरोसा दिलाने के लिए इंटरव्यू (Interview) भी लिए गए.   


फर्जी निकला नौकरी का लेटर
मामले को लेकर थाना पटेलनगर में कुछ दिन पहले एक पीड़ित मनीष कुमार ने शिकायती पत्र दिया था. पत्र में लिखा था कि कमल पांडेय ललित और मनोज नाम के तीन व्यक्तियों ने उनके साथ करीब 9 लोगों को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी की एवज में करीब 65 लाख रुपये लिए हैं साथ ही उनका सचिवालय में इंटरव्यू भी करवाया गया और उनको नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिए गए. लेकिन, जब ज्वाइनिंग का समय आया तो व्यक्तियों की तरफ से कहा गया कि सरकारी वैकेंसी निरस्त हो गई है. पीड़ितों ने जब पैसा वापस मांगा गया तो आरोपी अंडरग्राउंड हो गए. पता करने पर खुलासा हुआ कि नौकरी का लेटर ही फर्जी था. 


पुलिस कर रही है छानबीन 
पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि पीड़ित मनीष कुमार ने खुद के साथ ठगी की आशंका जताई और थाना पटेलनगर में तहरीर दी. जिसपर हुए मुकदमे में एक आरोपी कमल किशोर को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है जबकि 2 आरोपी अभी फरार हैं. वहीं, पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पुरे प्रकरण के तार कहीं ना कहीं सचिवालय और विधानसभा से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. 



ये भी पढ़ें:  


CM Yogi in Ayodhya: काबुल नदी के पानी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 'जल अभिषेक', की रामलला की पूजा-अर्चना 


UP Election 2022: जयंत चौधरी ने BJP पर लगाया झूठ की राजनीति करने का आरोप, अमित शाह को लेकर कही बड़ी बात