Dehradun Rape Case: आईएसबीटी में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में नाबालिग के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं. जिसमें लड़की ने बताया कि कैसे पांचों लोगों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की को लेकर बताया जा रहा है कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, फिलहाल उसे इलाज की जरूरत है.


बता दें कि देहरादून में आईएसबीटी में हुई दुष्कर्म की घटना में पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. वहीं इस घटना में देहरादून पुलिस ने पांचवा आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. इन पांचों से पुलिस ने एक बार फिर से पूछताछ भी की है. वहीं इस मामले में देहरादून पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है जो पूरी घटना की जांच कर रही है. आईएसबीटी के हर एक सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, लड़की कब आई और कब उसके साथ यह घटना घटी इसको लेकर परफेक्ट टाइमिंग कलेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. 


घर में बिना बताए देहरादून पहुंची थी युवती
देहरादून में नाबालिग के साथ हुई बर्बाद के बाद प्रदेश भर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं राज्य सरकार भी इस घटना को लेकर बेहद संजीदा है. इस घटना को लेकर देहरादून पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ एक मजबूत कैसे तैयार कर रही है. जिससे इन्हें जल्द और कड़ी सजा दिलाई जा सके. बता दे कि 13 अगस्त की रात 13 साल की नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बिना बताए अपने घर से बस में बैठकर देहरादून पहुंच गई थी. देहरादून में बस ड्राइवर ने बच्ची की दिमागी हालत का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार किया.


पांच लोगों ने युवती के साथ किया रेप
बस ड्राइवर के बाद उसके साथी क्लीनर ने उसके साथ बलात्कार किया. उसके बाद पास में खड़ी दो अन्य बसों के ड्राइवर ने भी लड़की के साथ बलात्कार किया. वहीं इन चारों के बलात्कार करने के बाद इसकी जानकारी आईएसबीटी में बसों से कैश कलेक्ट करने वाले कैशियर को हुई तो उसने भी इस बच्ची के साथ बलात्कार किया. बच्ची की हालत खराब हुई तो बच्ची बस से उतरकर बदहवास हालत में बहार आई. जिसे वहां मौजूद एक गार्ड ने देखा और उसकी जानकारी उन्होंने चाइल्ड वेलफेयर संगठन को दी.


बच्ची की काउंसलिंग में रेप की घटना का हुआ खुलासा
 इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर की कमेटी के किस सदस्य वहां पहुंचे और बच्ची को अपने साथ ले गए, बच्ची का मेडिकल कराया गया. लेकिन तब तक किसी को जानकारी नहीं थी की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. जब बच्ची की काउंसलिंग की गई और उससे बातचीत की गई तब उसने अपने साथ भी घटना को लेकर जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया.


सभी आरोपी आईएसबीटी में कर्मचारी
इसके बाद आरोपियों की तलाश की गई तो मालूम हुआ कि सभी आरोपी आईएसबीटी में थे और यहां के कर्मचारी है. कोई ड्राइवर है, कोई क्लीनर है तो कोई कैशियर है. इन सभी को पुलिस ने लड़की की निशानदेही और सीसीटीवी की मदद से खोज निकाला. लड़की से रेप करने वाले सभी अधेड़ उम्र के लोग निकले. इनमे दो लोग तो 50 साल से भी अधिक के है. अब इस घटना से प्रदेश भी आक्रोश देखने कों मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: UP Police भर्ती के लिए दूसरे राज्यों से उमड़ी भीड़, 6 लाख से ज्यादा आवेदन, ये राज्य सबसे आगे