Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हरीश रावत ने आज देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. हरीश रावत ने कहा कि जाता हुआ साल बहुत दर्द दे गया, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी की सरकार है. कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने कहा कि अगर अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होती तो देश और राज्य में इतने लोग नहीं मरते. सुख सुविधाओं के अभाव में हमने अपनों को खोया. कोरोना, बेरोजगारी, महंगाई, खनन को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
हरीश रावत ने कहा, 'बीजेपी के राज में साल 2021 दर्दभरा रहा. कोरोना महामारी से देश में हाहाकार मची, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है. बीजेपी की लापरवाही से लोगों की जानें गई. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी इंकार नहीं कर सकती कि कुंभ टेस्टिंग घोटाला नहीं हुआ.'
बेरोजगारी के मुद्दे पर हरीश रावत ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि साल 2021 में बेरोजगारी चरम पर पहुंची, इसका दर्द युवा झेल रहे है. दलित उत्पीड़न का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राज्य में ऐसे दो मामले हुए जिन्होंने शर्मसार कर दिया. भोजनमाता और सितारगंज में दलितों के साथ अत्याचार हुआ.
45 सीटों पर दावेदारों के नाम पर सहमति- हरीश रावत
हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमने विधानसभा चुनावों को देखते हुए आधी से अधिक 45 सीटों पर नामों को लेकर सहमति बना दी है और जल्द ही सूची जारी कर देंगे. हालांकि, जब हरीश रावत से ये पूछा गया कि इन 45 नामों में क्या आपका नाम भी शामिल है तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम इसमें नहीं है.
नए साल पर उपवास करेगी कांग्रेस
नए साल पर कांग्रेस ने उपवास का कार्यक्रम तय कर दिया है. दलित उत्पीड़न, बेरोज़गारी, महंगाई के मुद्दों पर गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस उपवास करेगी. पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ कांग्रेस के बड़े नेता उपवास पर बैठेंगे. देहरादून के गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस उपवास कर नए साल में सरकार को घेरेगी.