Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने राज्य सरकार को नौजवानों और बेरोजगारों का अपराधी करार दिया है. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में जितनी नौकरियां दी गईं, उससे आधी नौकरियां भी बीजेपी सरकार ने पांच वर्षों में युवाओं को नहीं दीं.


हरीश रावत ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी देने से लेकर हर मोर्चे पर बीजेपी फेल रही है. इतना ही नहीं, हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने बजट प्रावधानों की मात्र 30 फीसदी राशि ही खर्च की. उन्होंने बीजेपी पर राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने और पांच साल तक निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया. हरीश रावत ने बेरोजगारी, राज्य की आर्थिक स्थिति और राजस्व और खर्चे की स्थिति पर भी बीजेपी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.


हरीश रावत ने किया ये बड़ा दावा


हरीश रावत ने कहा कि देश के अंदर सवा दो करोड़ से ज़्यादा पद खाली है. केंद्र सरकार भी जानबूझकर नियुक्तियां नहीं कर रही है. राज्य के अंदर इस समय 28 हज़ार से ज़्यादा पद रिक्त हैं.' उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने रोज़गार को लेकर भ्रामक आंकड़े दिए हैं. मनरेगा को छोड़कर राज्य सरकार, सेक्टर वाइज नियुक्तियां बताए जो उनके कार्यकाल में हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि नियुक्तियों को लेकर राज्य की बीजेपी सरकीका आंकड़ा झूठा है.


ये भी पढ़ें-


चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल, हरीश रावत ने आलाकमान का जिक्र करते हुए किया ये बड़ा दावा


चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...