Uttarakhand Election: 'मेरी एक पार्टी, एक विधानसभा सीट और एक ही धर्मपत्नी है', दिलीप रावत का बयान
Uttarakhand Elections: बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और हमारी एक ही पार्टी एक ही विधानसभा सीट और एक की धर्मपत्नी हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में घमासान है. वहीं आज बीजेपी के विधायक अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से लगातार हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लैंसडाउन से टिकट लेने की चर्चाओं से लैंसडाउन में वर्तमान विधायक दिलीप रावत की चिंताएं बढ़ी हुईं हैं.
इसी बीच यह भी चर्चाएं थी कि लैंसडाउन से बीजेपी के विधायक दिलीप रावत कांग्रेस में जा सकते हैं. लेकिन दिलीप रावत ने इसका खंडन किया है. दिलीप रावत ने अब हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने बीजेपी के मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और मेरी एक ही पार्टी एक ही विधानसभा सीट और एक की धर्मपत्नी है.
हरक सिंह रावत पर कसा तंज
इस बात को लेकर उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह रावत पर तंज कसा है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि हरक सिंह रावत के लिए विकल्प काफी है. लेकिन उनके लिए कोई विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें-