Uttarakhand News: देहरादून ज्वेलरी शॉप लूट कांड पर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
Dehradun News: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में बदमाशों ने करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
Uttarakhand News: देहरादून के सबसे पास इलाके में एक ज्वेलरी शॉप पर डकैती के बाद उत्तराखंड पुलिस की किरकिरी पूरे उत्तराखंड में हो रही है. इसको लेकर विपक्ष भी अब लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर इतनी बड़ी डकैती हो जाना राज्य के लिए बड़ी शर्म की बात है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बिल्कुल नकारा साबित हुई है.
राजधानी देहरादून के सबसे पॉश इलाके राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैलरी शॉप में डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी. जिसमें करोड़ों की ज्वैलरी लूट कर डकैत अपने साथ ले गए थे. भागते वक्त देहरादून पुलिस की नाकाबंदी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भी लुटेरे फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में है लेकिन अब इसको लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'पुलिस किस तरह से कम कर रही है, ना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं और ना व्यापारी. ऐसे वक्त में देहरादून में लूट होती है जब देश की राष्ट्रपति देहरादून में मौजूद थी. ऐसे समय पर देहरादून में इतनी बड़ी लूट होना खतरे की घंटी है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में एक तरह से फेल साबित हुई है.'
वहीं देहरादून पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे, हम पूरी तरह से अपराधियों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने इस पूरी घटना को ऑब्जर्व करने के बाद निष्कर्ष निकला है कि यह गैंग उत्तराखंड का नहीं है. उत्तराखंड के बाहर से लोग आकर यहां पर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि देहरादून में लगे हजारों कैमरा की मदद से कई सुराग हासिल किए गए हैं और जल्द ही यह अपराधी पुलिस की गिरफ्तार होंगे.
अपराधियों की तलाश कर रही पुलिस
देहरादून पुलिस का कहना है कि 'अपराधी कहीं भी भाग जाए, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज कर रहेंगे.' एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि अपराधियों ने इस बात का फायदा उठाया कि जिस दिन वीआईपी मोमेंट था, देहरादून में उसी दिन उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. हमने कई टीमें बनाकर अपराधियों की तलाश में भेजी हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के दिन 9 नवंबर को कुछ नकाबपोष अपराधियों ने राजापुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शॉप में डकैती को अंजाम दिया था. इस डकैती में अनुमानित 5 से 10 करोड़ की ज्वैलरी लूट कर लुटेरे फरार हुए थे. अब इसको लेकर प्रदेश में राज्य सरकार और पुलिस की काफी बदनामी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तीन गुना बढ़ेगी आय