Uttarakhand News: देहरादून ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Dehradun Loot Case: देहरादून के पॉश एरिया में एक ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपये की डकैती हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.
Dehradun Crime News: उत्तराखंड की राजपुर रोड पर दो माह पहले बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम करोड़ों रुपये लूट लिए थे. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए उत्तारखंड पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इनमें से एक बदमाश उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ, जिसे उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देख कर आरोपी ने भागने की कोशिश की और टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए देहरादून के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास हथियार बरामद हुआ है.
विक्रम नाम के शातिर अपराधी के ऊपर देहरादून पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए यह आरोपी उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ था. जिसे एसटीएफ ने ढूंढ निकाला है. आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज देहरादून के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इलाज पूरा होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी.
देहरादून के पॉश एरिया में शोरुम को लूटा
गिरफ्तार बदमाश और उसके साथियों ने देहरादून के सबसे पॉश इलाके में राजपुर रोड पर एक रिलायंस शोरूम के अंदर घुस कर ज्वेलरी लूट ली. बदमाशों ने शोरूम के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर वहां से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चुराई. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी देहरादून से फरार हो गए थे. अब तक इसके कई साथियों को देहरादून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार विक्रम को देहरादून पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. देर रात मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश से पकड़ कर देहरादून लाया गया. इस दौरान मुठभेड़ में यह बदमाश घायल भी हो गया.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
पकड़ा गया अभियुक्त विक्रम मन्नापुरम गोल्ड अम्बाला में हुई लूट की घटना में शामिल था. आरोपी के बार में एसटीएफ को सूचना मिली थी कि धूम लूट में शामिल 2 लाख का इनामी अभियुक्त विक्रम कुशवाहा पीलीभीत में छिपा है. जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस टीम द्वारा जनपद पीलीभीत के कजरी निरंजनपुर कस्बे में दबिश देकर अभियुक्त विक्रम कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने 9 नवंबर रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में साथियों के साथ डकैती की वारदात अंजाम देने की बात कुबूल कर ली है. आरोपी विक्रम कुशवाहा ने बताया गया कि बिहार जेल में बंद अभियुक्त शशांक और सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिलायंस शोरूम में डकैती की घटना को अजांम दिया था.
वारदात को अंजाम देकर देहरादून से हुए फरार
घटना से पहले आरोपी 31 अक्टूबर 23 को बिहार से अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ कार से अम्बाला आया था. अम्बाला से वह सीधे बिजनौर पहुंचा, जहां 5 और 6 नवंबर को उसे 2 व्यक्तियो द्वारा घटना में प्रयुक्त आर्टिगा गाड़ी दी गई थी, जिसे लेकर वह देहरादून आया था. लूट से पहले एक अन्य अभियुक्त प्रिंस ने विक्रम और उसके अन्य साथियों को असलहा उपलब्ध करवाया था. लूट की वारदात को अंजाम देने का बाद बदमाशों ने भागने के लिए अलग-अलग रास्ता चुना और सेलाकुई नाम की जगह पर अपनी-अपनी गाड़ी और असलहा छोड़ कर फरार हो गये. लूटे गए सामानों को अविनाश और राहुल के पास रखे होने की बात आरोपियों ने बताई है. फिलहाल पुलिस टीम विस्तृत पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.