Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए देहरादून पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
Uttarakhand Elections: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा आज देहरादून पहुंचे. चुनाव से ठीक पहले नड्डा ने बीजेपी संगठन और पार्टी में जोश भरने का काम किया.
Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा आज देहरादून पहुंचे. चुनाव से ठीक पहले नड्डा ने बीजेपी संगठन और पार्टी में जोश भरने का काम किया. चुनाव की तमाम समितियों के पदाधिकारियों के साथ नड्डा ने बातचीत की. वे यहां एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर मौजूद रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश के गढ़वाल रीजन के 41 सीटों को लेकर पार्टी के जिला प्रभारियों, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर बैठक की. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी को अपना विधानसभा वार बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करना होगा क्योंकि अगर हमने बूथ जीता तो चुनाव जीता. इसी नारे के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करना है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिला है. उनके मार्गदर्शन से निश्चित रूप से हमारे सभी कार्यकर्ता और पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को एक नई प्रेरणा मिली है. इसी ऊर्जा के साथ सभी जाकर और जोश के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-