Dehradun: विकास नगर में भूस्खलन से जमींदोज हुए नौ घर और सात गौशालाएं, लोगों को किया जा रहा शिफ्ट
Uttarakhand News: देहरादून के विकास नगर के डाकपत्थर इलाके में स्थित मदरसू जाखन गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से नौ घर और सात गौशालाएं छतिग्रस्त हो गई हैं.
Dehradun News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में पहाड़ी दरकने जैसे ही कुछ हालात देहरादून (Dehradun) के विकास नगर के डाकपत्थर इलाके में स्थित मदरसू जाखन गांव में भी देखेने को मिले हैं, जहां भूस्खलन की वजह से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और जिला प्रशासन ने पूरे गांव का जायजा लिया.
किसी जनहानि की सूचना नहीं
यही नहीं खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके रहने खाने का इंतजाम भी किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन की चपेट में आने से नौ परिवारों का घर और सात गौशालाएं छतिग्रस्त हो गई हैं. फिलहाल अभी तक सभी सुरक्षित हैं. इसमें कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
मौके पर हैं कई टीमें तैनात
इसके साथ ही मौके पर मदद के लिए एम्बुलेंस सेवा, पीडब्ल्यूडी और विधुत विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं. देहरादून के विकास नगर में इस प्रकार की घटना के बाद लोग सकते में हैं, जिस तरह से मकान दर-दर कर गिरे हैं. उससे आसपास के मकान में रहने वाले लोग भी अब इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं उनके घर भी ना गिर जाएं. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी ऐतिहातन यहां पर कई टीम में तैनात की गई हैं जो मलबा हटाने का काम कर रही हैं.
साथ ही इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई इसके नीचे दबा है या नहीं. इस बात को लेकर एसएसपी देहरादून और जिलाधिकारी देहरादून दोनों ही मौके पर पहुंचे थे और पहुंचकर दोनों ने इस पूरी स्थिति का जायजा लिया है.
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मायावती ने ले लिया बड़ा फैसला! BJP या सपा किसको होगा फायदा?