Dehradun: बुजुर्ग को घर में बंद कर कैश सहित कार की हुई थी लूट, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे
Uttarakhand News: इस घटना में 12 लाख की 6 घड़ियों की भी लूट की गई थी. आरोपियों ने इससे पहले ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती मांगा और गोल्ड फाइनेंस में 15 किलो सोने की लूट की.
Dehradun Police Action: देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में 28 नवंबर सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने सुबह सैर के लिए निकलते ही एक बुजुर्ग को दबोच लिया था. आरोपियों ने बजुर्ग को घर के अंदर ले जाकर हथियारों के दम पर करीब चार लाख रुपये कैश लूटा. इसके अलावा लगभग 12 लाख रुपये की 6 घड़ियां और एक कार की लूट की गई थी.
आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में भी लूटा था
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने इससे पहले ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती मांगने, गोल्ड फाइनेंस में 15 किलो सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा आरोपियों पर बाहरी राज्यों में लूट, हत्या, मारपीट और डकैती के मुकदमे भी दर्ज हैं. देहरादून में आरोपियों ने पहले घर की रैकी की थी जिसके बाद पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
आरोपी इतने शातिर हैं कि घटना करते समय अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते हैं, ताकि लोकेशन का पता न चल सके. लूट की घटना के बाद पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की दबिश पर लगी हुई थी. इसी बीच आरोपी देहरादून में ही एक और लूट की घटना को अंजाम देने आ पहुंचा. हालांकि इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि रेसकोर्स क्षेत्र में लेटेरे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस सरना के मकान नंबर डी-21 में घुसे. लुटेरे ने सबसे पहले घर में रखे सामान को चेक किया. गुरजिंदर सरना सैर करने के लिए उठे तो देखा कि घर के अंदर लुटेरे घुसे हुए थे. लुटेरों ने उन्हें बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः मेरठ नगर निगम की मेयर सीट पर सस्पेंस कब खत्म होगा? सीट साइकिल के खाते में जाएगी या फिर RLD करेगी मुकाबला!