देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इस बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी पारा इस वजह से चढ़ा हुआ है क्योंकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक को 4 साल के कामकाज बताने के लिए खुली बहस का निमंत्रण दिया है. इसी के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक को खुली बहस के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है.
मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को पत्र लिखकर 4 जनवरी को त्रिवेंद्र सरकार बनाम केजरीवाल सरकार पर खुली बहस करने का निमंत्रण दिया है. मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच बयानबाजी की जंग लंबे समय से चल रही है. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पत्र लिखकर मदन कौशिक को खुली बहस के लिए निमंत्रण दिया है. आम आदमी पार्टी मान रही है कि राज्य में जीरो वर्क सीएम के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहचान है और पिछले 4 सालों में कोई काम नहीं हुआ है.
तैयार है आम आदमी पार्टी
सोमवार को सर्वे चौक स्थित आईआरटीटी ऑडिटोरियम में खुली बहस के लिए जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है तो वहीं, मदन कौशिक ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है. मदन कौशिक का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के 4 सालों का लेखा-जोखा दिल्ली में जाकर बताएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य बिजली-पानी रोजगार तमाम अन्य मुद्दों को लेकर सरकार ने कितने कार्य किए हैं उनकी जानकारी दिल्ली में दी जाएगी. मनीष सिसोदिया बनाम मदन कौशिक की सियासी जंग को लेकर उत्तराखंड की राजनीति का माहौल गरमा गया है. अब देखना ये है कि आखिरकार सिसोदिया और कौशिक आमने-सामने होते हैं या नहीं.