Dehradun News Today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद में एक रेस्तरां को कथित तौर पर जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार (17 मार्च) को यह जानकारी दी.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को बताया कि विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन शुक्रवार को ‘आनंद वाटिका’ नाम के रेस्तरां में यह घटना हुई. इस घटना के संबंध में जिले के सहसपुर के रहने वाले सागर (25), दिनेश सिंह बिष्ट (22) और अंकुश कटारिया (23) को रविवार देर रात ढालीपुर में आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि होली मनाने से रोकने पर आरोपियों ने तैश में आकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेस्तरां में आग लगा दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
उन्होंने बताया कि रेस्तरां मालिक राहुल ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि होली के दिन उसके रेस्तरां में कुछ लोग पार्टी कर रहे थे और इसी दौरान आरोपी युवक भी वहां आकर होली मनाने लगे. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब हुड़दंगियों को ऐसा करने से रोका गया तो वे झगड़ा करने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर रेस्तरां को खाली करवाकर ताला लगवा दिया, जिसके करीब 20 मिनट बाद आरोपी के करीब 20 से 25 साथी वापस आए और रेस्तरां में आग लगा दी.
फूस का बना रेस्तरां हुआ खाक
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फूस का बना रेस्तरां तेज हवा के कारण थोड़ी ही देर में जलकर खाकर हो गया. रेस्तरां में आग लगने से बर्तन, गैस सिलेंडर और वहां खड़ी एक पुरानी मोटरसाइकिल भी जल गयी.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 324 (2), 326/351 (3) के तहत कुछ नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बीच अनिल राजभर बोले, 'BJP इस विषय में नहीं पड़ना चाहती'