Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देश भर में जबरदस्त उत्साह है. अयोध्या के साथ देश भी राममय माहौल नजर आ रहा है. विदेशों में रहनेवाले सनातनियों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शिद्दत से इंतजार है. ऋषि मुनियों की तपस्थली उत्तराखंड में भी उत्साह देखा जा रहा है. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में धार्मिक स्थलों पर 22 जनवरी के आयोजन का लाइव प्रसारण किया जाएगा. अयोध्या में होने जा रहे विशेष समारोह को दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक अवसर पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है.
उत्तराखंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट
राम मंदिर उद्घाटन से 22 जवनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. मुख्य पुजारी एवं व्यवस्थापक दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने बताया कि टपकेश्वर मंदिर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा का विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न होगा. हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में भी दीवाली जैसा ही दृश्य देखने को मिलेगा. 22 जनवरी को हर घर, हर मंदिर में दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि 14 साल का वनवास काटकर श्रीराम के लौटने पर पूरी अयोध्या दीपों की चमक से जगमग हो उठी थी.
'कलयुग में 500 साल बाद गौरवशाली पल देखने को मिलेगा'
कलयुग में 500 साल बाद गौरवशाली पल देखने का मौका पानेवाले लोग भाग्यशाली हैं. दिगंबर भरत गिरी महाराज ने मोदी को श्री राम, मुख्यमंत्री योगी को लक्ष्मण और अमित शाह को हनुमान बताया. उन्होंने कहा कि मोदी ने जो ठाना वो कर दिखाया. योगी भी लक्ष्मण की तरह क्रोध तो करते हैं लेकिन किसी का बुरा नहीं करते जबकि अमित शाह हनुमान की तरह मोदी के लिए हर असंभव लगनेवाले काम को आसान कर देते हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी के पदाधिकारी भी जुटे हुए हैं. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सभी विधानसभाओं की मंदिरों में 22 जनवरी को बड़ी स्क्रीन लगा कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी ब्लॉक, बूथ और वार्ड स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.